- छत्तीसगढ़ में खनिजों की खोज के लिए किए गए कार्यो पर दो दिनों तक चलेगी चर्चा
रायपुर: राज्य शासन के खनिज साधन विभाग द्वारा 23 वीं राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की दो दिवसीय बैठक कल 21 सितम्बर से शुरू हो रही है। यह बैठक नवा रायपुर स्थित इन्द्रावती भवन, (ब्लॉक-डी, तृतीय तल, हाल नं-1) के सभागृह में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता खनिज साधन विभाग के विशेष सचिव श्री जय प्रकाश मौर्य करेंगे।
खनिज साधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की इस बैठक में राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश में वर्ष 2022-23 में खनिजों की खोज के लिए किये गये कार्यों पर चर्चा की जायेगी और वर्ष 2023-24 में प्रदेश में खनिजों की खोज के लिए इन संस्थानों के प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस बैठक में भारत सरकार के भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, परमाणु खनिज अनुसंधान विभाग, सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एण्ड डिज़ाइन इस्टीट्यूट सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर माइनिंग एण्ड फ्यूल रिसर्च, मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पाेरेशन लिमिटेड, भारतीय खान ब्यूरो, केन्द्रीय भू-जल सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन तथा एयरबोर्न खनिज अन्वेषण प्रभाग, नोटीफाइड एक्सप्लोरेशन एजेंसीज, नोटीफाइड प्रायवेट एक्सप्लोरेशन एजेंसीज, विभाग द्वारा एम्पेनल्ड आऊट सोर्सिंग एजेंसीज और राज्य सरकार के वित्त, वन, योजना, उद्योग, जल संसाधन विभाग सहित छत्तीसगढ़ कौसिंल ऑफ साइन्स एवं टेक्नॉलाजी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड एवं संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म के वरिष्ठ अधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक भाग लेंगे।