रायपुर: अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने कोण्डागांव जिले के ग्राम सोड़मा में हुए सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
