Friday, November 28, 2025

              रायपुर : मंत्री राजवाड़े की मानवीय पहल-महाराष्ट्र से मजदूर के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम सूरजपुर लाने की कराई व्यवस्था 

              रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने एक बार फिर अपने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। महाराष्ट्र में हुई एक आकस्मिक मृत्यु के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को सूरजपुर लाने की व्यवस्था कराई। उनके इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ओड़गी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करवां निवासी श्री कैलाश चेरवा उपजिला रुग्णालय, तहसील राजूरा, जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मजदूरी के बाद घर लौटने के दौरान उसकी महाराष्ट्र में ही अचानक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अत्यंत व्यथित हो गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ग्राम सरपंच द्वारा तत्काल मंत्री श्रीमती राजवाड़े से संपर्क कर सहायता की मांग की गई। निवेदन सुनते ही मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को महाराष्ट्र भेजने की व्यवस्था कराई, जिसके बाद मृतक श्री कैलाश चेरवा का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ उनके गृहग्राम करवां लाया गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : साईगुड़ा व्यपवर्तन योजना के लिए 12.98 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

                              रायपुर: बस्तर जिले के विकासखण्ड-दरभा के साईगुड़ा व्यपवर्तन योजना...

                              रायपुर : अंतागढ़-नारायणपुर क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

                              अंतागढ़-नारायणपुर 46 किलोमीटर लंबी सड़क उन्नयन के लिए भूमिपूजन137...

                              रायपुर : माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहा ‘जीवन-रक्षा मिशन’

                              नारायणपुर के कस्तूरमेटा से सुकमा के दुलेड़ के दुर्गम...

                              रायपुर : पंजीयन की गलत श्रेणी में बनी रहवासी सोसायटियों पर कार्रवाई

                              360 रहवासी सोसायटियों को नोटिसरायपुर की आनंद विहार रेसिडेंट्स...

                              Related Articles

                              Popular Categories