रायपुर:
किसान कल्याण और आदिम जाति मंत्री श्री रामविचार नेताम ने प्रदेशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री नेताम ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर कहा है कि यह पर्व हमारे देश के उन महान वीर सपूतों का याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई हैं। आज हम जिस स्वर्णिम आजादी का आनंद ले रहे हैं, वह उन असंख्य वीरों के बलिदानों का प्रतिफल है। हमें न केवल उनके बलिदानों को स्मरण करना है, बल्कि यह भी संकल्प लेना है कि हम अपने राष्ट्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। राज्य के विकास, समृद्धि और एकता एवं भाई-चारा के पथ चलते हुए प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेंगे।
(Bureau Chief, Korba)