Tuesday, November 4, 2025

              रायपुर : श्रम विभाग की योजनाओं से बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के 93220 श्रमिकों को 81 करोड़ से अधिक राशि वितरित

              • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजनान्तर्गत 108848 श्रमिकों का पंजीयन

              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्रम विभाग की योजनाओं के तहत बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के 93,220 श्रमिकों को 81 करोड़ 67 से अधिक की राशि वितरित की गई है। यह राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से दी गई है। इसमें भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं मे 91468 श्रमिकों को 78 करोड़ 55 लाख रुपये तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार मण्डल अंतर्गत संचालित योजनाओं में 1752 श्रमिकों को 3 करोड़ 12 लाख रुपये शामिल है।

              श्रम पदाधिकारी ने बताया क़ि मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क कार्ड योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु 14000 श्रमिकों का पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध 6 माह में 10867 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।इस योजना के तहत अब तक जिले में 108848 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।

              छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजना अंतर्गत

              गंभीर बीमारी हेतु चिकित्सा सहायता योजना में 6 श्रमिकों को 2 लाख 70 हजार,दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना में 2 श्रमिकों को 2 लाख, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी, हेतु सहायता राशी योजना अंतर्गत 1844 बच्चों को 25 लाख 11 हजार रुपये, मिनीमाता कन्या विवाह योजना में 13749 श्रमिकों को 22 करोड़ 60 लाख, मिनीमाता महतारी जतन योजना में 15185 श्रमिकों को 12 करोड़ 46 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना में 1845 श्रमिकों को 27 लाख 67 हजार, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना 11 श्रमिकों को 11 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना में 6 श्रमिकों को 1 लाख 18 हजार, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 1840 श्रमिकों को 18 करोड़ 40 लाख, मुख्यमंत्री नौनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना में 5576 श्रमिकों को 1करोड़ 82 लाख,मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में 5067 श्रमिकों को 10 करोड़ 13 लाख,मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 16238 श्रमिकों को 2 करोड़ 39 लाख, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना में 9806 श्रमिकों को 32 लाख 85 हजार, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना में 234 श्रमिकों को 45 लाख 70 हजार, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना में 14889 श्रमिकों को 1 करोड़ 45 लाख, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना में 2008 श्रमिकों को 5 लाख, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना में 2720 श्रमिकों को 7 करोड़ 73 लाख 20 हजार रुपये वितरित किया गया है।

              छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजना अंतर्गत

              असंगठित कर्मकार मण्डल महतारी जतन योजना में 214 श्रमिकों को 42 लाख 50 हजार रुपये, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 230 श्रमिकों को 2 करोड़ 29 लाख, असंगठित्त कर्मकारो के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 342 बच्चों को 3 लाख 77 हजार, ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 117 श्रमिकों को 22 लाख 90 हजार, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चो हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 640 हितग्राहियो को 6 लाख, सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 192 हितग्राही को 4 लाख ,सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 17 श्रमिकों को 3 लाख 25 हजार रुपये वितरित किया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्योत्सव शिल्पग्राम में लोगों को आकर्षित कर रहा है छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ढोकरा शिल्प

                              राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कलाकार पंचुराम सागर कीशिल्प मावली...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा को देखने पहुंच रहे है बड़ी संख्या में लोग

                              जनसम्पर्क स्टॉल बना आकर्षण का केंद्ररायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के...

                              KORBA : पीएमएनएम का आयोजन आईटीआई कोरबा में 10 नवंबर को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अप्रेटिसशिप योजनान्तर्गत प्राइम मिनिस्टिर नेशनल...

                              Related Articles

                              Popular Categories