Tuesday, December 2, 2025

              रायपुर : पारदर्शी धान खरीदी से खुश मुढ़ीपार के किसान कुमार वर्मा : बेटे की शादी में करेंगे राशि का उपयोग

              रायपुर: ग्राम मुढ़ीपार के किसान कुमार वर्मा ने उपार्जन केंद्र भरसेली में अपने 293 कट्टा धान की बिक्री कर समर्थन मूल्य पर मिली पारदर्शी प्रक्रिया और सुविधाओं की सराहना की है। वर्मा ने बताया कि धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वह अपने बेटे की शादी में करेंगे, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

              टोकन मोबाइल से आसानी से मिल रहा है

              बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के किसान कुमार वर्मा ने बताया कि वे 6 एकड़ भूमि में धान की खेती करते हैं और इस वर्ष उन्हें ऑनलाइन टोकन की सुविधा मिली, जिसे उन्होंने मोबाइल से आसानी से प्राप्त किया। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही धान खरीदी से किसानों को आर्थिक बल मिला है।

              धान तौल प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध

              श्री वर्मा ने केंद्र की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भरसेली केंद्र में समय पर बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है, तौल प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध है,किसानों की सुविधा के लिए समाधान पेटी भी लगाई गई है, जिसमें सुझाव और समस्याएं लिखकर दी जा सकती हैं। सरकारी व्यवस्थाओं से प्रभावित किसान वर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान हितैषी पहलों से खेतिहर परिवारों को वास्तविक लाभ मिल रहा है और कृषि कार्य और अधिक मजबूत हुआ है।


                              Hot this week

                              रायपुर : संचालनालय स्वास्थ्य के सभी कर्मियों ने विश्व एड्स दिवस पर ली जागरूकता की शपथ

                              आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला नई ज़िम्मेदारियों के...

                              रायपुर : स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अनूठा प्रयास

                              पर्यटन साथी’ प्रोजेक्ट प्रशिक्षण का सफल समापनकलेक्टर ने 62...

                              Related Articles

                              Popular Categories