रायपुर: कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8ः00 बजे श्रीमती अख़्तर ख़ान प्रभारी रजिस्ट्रार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर श्री प्रेमप्रकाश द्विवेदी सचिव छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। राज्य में संचालित पंजीकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक मदरसों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। राज्य के मदरसों में ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
(Bureau Chief, Korba)