Tuesday, July 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस मनाया गया आर्थिक एवं सांख्यिकीय संचालनालय में

रायपुर : राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस मनाया गया आर्थिक एवं सांख्यिकीय संचालनालय में

रायपुर: राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस 29 जून को मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के आर्थिक एवं सांख्यिकीय संचालनालय के संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारियों को सही आंकड़ों के चयन करने, सही आंकड़ों की महत्ता, नये कार्यों को हमेशा सीखने और उसे सफल बनाने हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद प्रोफेसर महालनोविस के जन्म दिवस 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सांख्यिकीय संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कहा कि प्रोफेसर पी.सी. महालनोविस के द्वारा आंकड़ों के संग्रहण, विश्लेषण तथा योजना निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। प्रो. महालनोविस द्वारा मानव विज्ञान, मौसम विज्ञान तथा जीव विज्ञान के क्षेत्र में सांख्यिकी तकनीक का प्रयोग किया। संयुक्त संचालक श्री नारायण बुलिवाल ने कहा कि प्रोफेसर महालनोविस जी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि श्री महालनोविस जी ने भौतिकी, गणित तथा सांख्यिकी में पढ़ाई की। योजना आयोग के सदस्य भी नियुक्त हुए तथा उनके द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के गणितीय मॉडल के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था की व्याख्या की गई। वे योजना आयोग के सदस्य भी नियुक्त हुए तथा उनके द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था के गणितीय मॉडल के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था की व्याख्या की गई। भारत की द्वितीय पंच वर्षीय योजना इन्ही महालनोविस मॉडल पर आधारित थी जिसके आधार पर भारी उद्योगों की स्थापना की गई। उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 1968 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उप संचालक सांख्यिकीय श्री दिनेश तिवारी द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम की शुभारंभ आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव द्वारा पी.सी. महालनोविस के छायाचित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक श्रीमती सरोज कवर, सहायक संचालक रूपेश नाग, श्री पेन्द्रे, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री सागर शर्मा, श्रीमती दिपाली दास, श्री सतीश गोस्वामी, श्री संदीप नेताम, सुश्री श्रुति दुबे, श्रीमती सावित्री साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular