Sunday, October 5, 2025

रायपुर : जीवन में आई नई रोशनी – राम रतन मिश्रा

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल हुआ शून्य

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने वास्तव में यह साबित कर दिया है कि सूरज की किरणें अब सिर्फ रोशनी नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और समृद्धि की शक्ति भी हैं। रायगढ़ जिले के सोनमुड़ा निवासी श्री राम रतन मिश्रा अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गए हैं। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने उनके जीवन में नई रोशनी लायी है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

पहले श्री मिश्रा को हर महीने 3 हज़ार रुपये तक का भारी-भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता था। मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह खर्च बड़ी चुनौती थी, विशेषकर गर्मी के दिनों में बढ़ी हुई बिजली खपत ने आर्थिक बोझ और बढ़ा दिया था। बिजली बिल में बदलाव की शुरुआत तब हुई जब उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली। सरकारी सब्सिडी और विभागीय मार्गदर्शन से प्रेरित होकर उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया। देखते ही देखते उनका घर सूरज की रोशनी से संचालित होने लगा।

आज श्री मिश्रा का बिजली बिल लगभग शून्य हो चुका है। वे गर्व से कहते हैं अब मैं वास्तव में आत्मनिर्भर महसूस करता हूँ। सूरज की रोशनी ने न केवल मेरे घर को उजाला दिया है, बल्कि मेरे जीवन को भी नई दिशा दी है। सौर ऊर्जा से अब उनके घर की बिजली आवश्यकता पूरी हो रही है। वे मानते हैं कि यह निवेश सिर्फ आर्थिक बचत का साधन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सतत पर्यावरण की ओर उठाया गया सार्थक कदम है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 07 अक्टूबर से

                                    रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त...

                                    रायपुर : नारी ही सृष्टि का आधार, समाज की धुरी और प्रेरणा है – रमेन डेका

                                    क्षत्रिय समाज की वीरांगनाओं के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories