Thursday, November 13, 2025

              रायपुर : बीजापुर जिले से आये 9 नेत्र रोगियों का नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा उपचार

              • डॉक्टरों के मुताबिक आवश्यक दवा एवं इलाज़ के बाद स्थिति स्थिर
              • स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को मरीजों के उपचार और समुचित देखभाल के लिए दिए विशेष निर्देश
              • तीन सदस्यीय जांच समिति पहुंची बीजापुर, मामले की जांच शुरू

              रायपुर: पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित नेत्र रोग विभाग सह क्षेत्रीय नेत्र अनुसंधान केन्द्र में बीजापुर जिले से आये नौ नेत्र रोगियों को डॉक्टरों की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को मरीजों के उपचार एवं उचित देखभाल के लिए निर्देश दिए हैं। आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला इस पूरे मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।  नेत्ररोग विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडेय के नेतृत्व में अनुभवी एवं कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी मरीजों को आवश्यक मेडिकल एवं सर्जिकल उपचार प्रदान किया जा रहा है। इस बीच आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति भी बीजापुर जिला अस्पताल पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

              इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. निधि पांडेय ने बताया कि बीजापुर के जिला अस्पताल से रेफर होकर आये पोस्ट-ऑपरेटिव एंडोफ्थालमाइटिस (Postoperative endophthalmitis) के छह मरीजों का विट्रेक्टोमी (Vitrectomy) ऑपरेशन किया गया है और सभी नौ मरीजों को इंट्राविट्रियल (Intravitreal) इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही एक मरीज का कार्निया प्रत्यारोपण (corneal transplant) भी किया गया है सभी मरीजों की उचित देखभाल एवं देखरेख चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है। वर्तमान में सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है तथा वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने किया सड़क सीमेंटकरण कार्य का भूमिपूजन

                              ब्रह्माकुमारी संस्था की वर्षों पुरानी मांग आज पूरीबघेरा लोक...

                              KORBA : पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना : 05 दिवसीय कोर्स हेतु आवेदन आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली...

                              Related Articles

                              Popular Categories