RAIPUR: शुक्रवार को रायपुर के पं रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी में बवाल हो गया। एक NSUI नेता फांसी पर चढ़ने लगा, उसने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से बांध लिया। कुलपति के चेंबर के बाहर नारे लगाने लगा और जाने देने की कोशिश करने लगा। हड़बड़ाकर युनिवर्सिटी के अफसरों ने पुलिस को बुलाया। खूब हंगामे और विवाद के बीच छात्र नेता को सुसाइड करने से रोका गया।
जानकारी के मुताबिक NSUI नेता कुलपति से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। NSUI नेताओं के साथ युनिवर्सिटी स्टूडेंट भोहराज चौहान रविशंकर विश्विधालय में 20 मई को एलएलबी के परीक्षा में हुई त्रुटि के संबंध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। सिक्योरिटी गार्ड जिसका नाम बृजेश पांडे बताया जा रहा है उसने भोजराज को रोका। इसी बात पर विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आ गई।
विवाद की खबर मिली तो एनएसयूआई रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा मौके पर पहुंचे। सभी कुलपति से मिलने की जिद करने लगे। अफसरों ने कह दिया कि कुलपति जी से मिलना संभव नहीं है क्योंकि वह भोजन करने घर गए हुए हैं, इसके बाद भोजराज ने फंदा बना लिया और NSUI नेता धरने पर बैठ गए। 3 घंटे तक ये बवाल यूं ही चलता रहा। पुलिस भी आई मगर छात्र धरने से नहीं हटे।
फिर पहुंचे कुलपति
कुछ देर बाद कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपने का मामला मारपीट में बदल चुका है। कुलपति ने ज्ञापन लिया और गार्ड को रविवि की सुरक्षा व्यवस्था से हटाने का आदेश जारी किया। इसके बाद भोजराज चौहान और NSUI नेताओं ने धरना खत्म किया।
(Bureau Chief, Korba)