रायपुर: कृषि विकास और आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल 15 अगस्त को सरगुजा (अम्बिकापुर) में झण्डा-वंदन करेंगे तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस मौके पर जवानों द्वारा मार्च-पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा और विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंत्री श्री नेताम द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित करेंगे।
(Bureau Chief, Korba)