Thursday, September 18, 2025

रायपुर : मंत्री केदार कश्यप की पहल पर कोसारटेडा जलाशय से सिंचाई के लिए तीसरी बार छोड़ा गया पानी

  • बस्तर अंचल के किसानों को मिली राहत

रायपुर: जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश के परिपालन में बस्तर अंचल के किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए कोसारटेडा जलाशय से पानी छोड़ा गया है। गौरतलब है कि रबी फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसान पिछले एक माह से इंद्रावती नदी से जलापूर्ति की मांग कर रहे थे। इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने मंत्री केदार कश्यप से सिंचाई के लिए पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही खण्डसरा, नहरनी, केशरापाल, कुम्हली, फ़ाफनी, मूरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगांव, भानपुरी, फरसागुडा के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी की मांग की थी।

मंत्री श्री केदार कश्यप जी के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात 1 अप्रैल 2025 को कोसारटेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6 एमसीएम जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया। इस बांध से किसानों को सिंचाई के लिए कुल 10 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जल संसाधन मंत्री श्री कश्यप के इस पहल पर किसानों ने प्रसन्न्ता जताई है। किसानों ने मंत्री श्री केदार कश्यप को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों का अविलंब निर्माण कराने का आग्रह किया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि श्री विष्णुदेव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में प्रदेश के किसान हैं। किसानों के हित के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories