Saturday, June 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी अपनी समस्याएं बताने पहुंचे...

रायपुर : सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी अपनी समस्याएं बताने पहुंचे आम जनता

  • गांव-गांव में रखे गए समाधान पेटी में ग्रामीणों ने जमा किए आवेदन

रायपुर: राज्य शासन की पहल ‘सुशासन तिहार’ के प्रथम चरण के अंतर्गत आमजन की मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लेने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। कोण्डागांव जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियां स्थापित की गईं, जिनमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए। जिले के कोंडागांव, माकड़ी, फरसगांव, केशकाल और बड़ेराजपुर जनपद पंचायतों के दूरस्थ गांवों में भी ग्रामीणों ने निःसंकोच आवेदन जमा किए।

गांव-गांव में रखे गए समाधान पेटी में ग्रामीणों ने जमा किए आवेदन

सुशासन तिहार के तहत जिले के ग्राम भीरागांव में लगाए गए शिविर में अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर पहुंची श्रीमती उमालता देवांगन ने बताया कि वे पानी की समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत की हैं और सुशासन तिहार में उनकी समस्याओं का समाधान होगा। गांव की ही श्रीमती सरिता नेताम ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए और श्रीमती ईश्वरी देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान के लिए आवेदन लिखकर समाधान पेटी में जमा किए। इसी प्रकार मड़ानार गांव के श्री बीरूराम बघेल द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन तो कुम्हारपारा निवासी श्रीमती चन्द्रिका कोर्राम द्वारा गैस कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा आवास, शौचालय, महतारी वंदन योजना, पेंशन, सड़क, पुल-पुलिया, वन अधिकार पत्र, और पेयजल से जुड़ी समस्याओं के भी आवेदन प्राप्त हुए।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल ‘सुशासन तिहार’ की सराहना करते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण की उम्मीद जताई। राज्य शासन की इस आयोजन से जिले के सभी नागरिकों को अपनी समस्याएं बताने का मौका मिल रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के निवासी अपने गांव में ही अपनी समस्याएं समाधान पेटी में डालकर शासन तक पहुंचा रहे हैं। यह आयोजन खासकर ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के निवासियों को अपनी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।    

आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी और समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आयोजित “सुशासन तिहार-2025” का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular