Friday, July 4, 2025

रायपुर : पीएम आवास : सूरजपुर में बन रहे हैं बड़े और सुविधाजनक आवास

  • जिला प्रशासन की पहल पर हितग्राहियों को  मिल रही बैंक ऋण की सुविधा
  • 149 हितग्राहियों को 69 लाख रूपए का बैंक ऋण स्वीकृत 

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों की आय बढ़ाकर उनके लिए बड़ा और सुविधाजनक आवास बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन सूरजपुर की पहल पर हितग्राहियों को पीएम आवास में मिलने वाली निर्धारित राशि के अलावा बैंक ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। हितग्राही बैंक किस्त की राशि बिना किसी दिक्कत के पटा सकें, इसके लिए उन्हें बिहान कार्यक्रम के जरिए अतिरिक्त आय का जरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में ऐसे 149 हितग्राहियों को 69 लाख 38 हजार रूपए का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है। इस पहल का सकारात्मक प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखने लगा है, आवास निर्माण में तेजी आ रही है। 

पीएम आवास की हितग्राही और आशा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती मीना ने बताया कि जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से अब इनका बड़ा और बेहतर पक्का आवास का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि पीएम आवास के लिए निर्धारित राशि के अलावा सामुदायिक निवेश कोष तथा बैंक लिंकेज के माध्यम से 60 हजार रूपए का ऋण मिला है। श्रीमती मीना ने बताया कि स्वयं की बचत की हुई राशि के साथ बैंक ऋण से वह एक सुविधायुक्त सुसज्जित और बड़ा घर बनाने की दिशा में अग्रसर है। बड़े और सुविधाजनक आवास निर्माण से उनका परिवार प्रसन्न है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कुछ ऐसे हितग्राही जिन्होंने पीएम आवास स्वीकृति की कुछ राशि पारिवारिक प्राथमिकताओं में उपयोग कर लिया है, जिसके कारण उन्हें आवास निर्माण में वित्तीय कठिनाई आ रही थी। ऐसे हितग्राहियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बिहान योजना से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारपुर की पुष्पा को एक लाख, ग्राम जनार्दनपुर की मीना पोर्ते को 60 हजार, ग्राम पंचायत नरोला की लीलावती को 35 हजार, पहाड़करवां की ललिता को एक लाख, गोविंदपुर की बसंती को 50 हजार, ग्राम पंचायत तेलाईमुड़ा की सरस्वती को 30 हजार रूपए तथा ग्राम टोमो की परमेश्वरी को 25 हजार रूपए की ऋण सहायता दी गई है। 


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से वाटर वुमेन सुश्री पाठक ने की सौजन्य भेंट

                              नदियों के किनारे 25 लाख पौधे लगाएंरायपुर: राज्यपाल श्री...

                              रायपुर : दृष्टिबाधितों को मिली नई राह, अब पढ़ सकेंगे शासन की योजनाएं

                              ब्रेल पुस्तक ‘आपदा से सबक‘ का किया वितरणरायपुर: आपदा...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img