Wednesday, October 8, 2025

रायपुर : पीएम जनमन आवास योजना से पूरा हुआ सपना, पहारू राम ने कहा : नए घर ने दी जीवन की सबसे बड़ी खुशी

रायपुर: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड की ग्राम पंचायत पंड्रापाठ के निवासी श्री पहारू राम वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे थे। बरसात में टपकती छत, सर्दियों की ठिठुरन और गर्मियों की तपन उनके परिवार के लिए हमेशा की मजबूरी रही। सीमित संसाधनों के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए केवल एक सपना बनकर रह गया था वर्ष 2023-24 में उन्हें प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास की स्वीकृति मिली। समय पर राशि और सामग्री उपलब्ध होने से उनका मकान बनकर तैयार हुआ और आज वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित पक्के घर में रह रहे हैं।

श्री पहारू राम भावुक होकर कहते हैं कि नए घर ने मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है। अब मेरा परिवार मौसम की मार से सुरक्षित है। यह घर हमारे लिए सुरक्षा और सम्मान की नई पहचान है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभारी हूँ। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को पक्का और सुरक्षित घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे अपना घर स्वयं बना सकें और गरिमामय जीवन जी सकें। यह योजना केवल आश्रय ही नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बाघिन ‘बिजली’ का होगा जामनगर में इलाज

                                    वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर की...

                                    रायपुर : राज्योत्सव 2025 विभागीय प्रदर्शनी/स्टॉल हेतु आवेदन

                                    रायपुर: आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्योत्सव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories