Tuesday, January 13, 2026

              रायपुर : आम जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करे – राज्यपाल डेका

              • भारतीय पुलिस सेवा के परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने की भेंट

              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आमजनता से मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करना चाहिए। पुलिस की छवि, थाने में शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से किए गए व्यवहार से बनती है। पुलिस अधिकारियों को थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर होना चाहिए। यह उद्गार राज्यपाल श्री डेका ने आज राजभवन में भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों (आर. आर. 76 बैच) के समक्ष व्यक्त किए। भेंट के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक श्री रतन लाल डांगी भी उपस्थित थे। परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में फील्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री पवन शुक्ला, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री धोत्रे सुमीत कुमार दत्तहरिराव, श्री गगन कुमार, श्री हर्षित मेहर, मयंक मिश्रा, श्री राहुल बंसल उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              KORBA : सीईओ जिला पंचायत ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की समस्याएं

                              प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देशकोरबा...

                              रायपुर : अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर जप्त

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक...

                              Related Articles

                              Popular Categories