Saturday, August 2, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली श्यामलाल की ज़िंदगी : अब पक्के घर में सुकून से बीत रहा है जीवन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के एक छोटे से गांव डड़ाई में रहने वाले किसान श्री श्याम लाल अब राहत की सांस ले रहे हैं। वर्षों से कच्चे खपरैल वाले घर में हर साल बरसात की मार झेलने वाले श्यामलाल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है। यह आवास उनके जीवन में स्थिरता, सुरक्षा और सम्मान लेकर आया है। श्री श्यामलाल का जीवन खेती-किसानी पर आधारित था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे पक्का मकान बनाने की सोच भी नहीं सकते थे। हर साल बरसात में छत से पानी टपकता, दीवारें दरकतीं, और खपरैल उड़ जाने की चिंता बनी रहती थी। लेकिन जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली, तब उन्होंने आवेदन किया और पात्रता मिलने के बाद इस योजना का लाभ मिला।

अब उनका खुद का मजबूत, टिकाऊ और सुरक्षित पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। श्यामलाल भावुक होकर बताते हैं कि सरकार ने जो मदद की है, वह हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब हमारे बच्चों को भी एक सुरक्षित छत मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना यह घर सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान की नींव है। यह योजना प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के जीवन में वास्तविक बदलाव ला रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img