Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जीवन की तस्वीर

  • बेदराम को मिला पक्का मकान, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना आज न केवल लाखों लोगों के सिर पर छत दे रही है, बल्कि उनके जीवन में सम्मान, सुरक्षा और स्थिरता भी ला रही है। सक्ती विकासखंड के ग्राम नगरदा निवासी बुजुर्ग हितग्राही श्री बेदराम उन्ही में से एक हैं। बेदराम वर्षों से कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रहे थे। बरसात में छत टपकती थी, दीवारें कमजोर थीं, और जहरीले जीवों का डर हमेशा बना रहता था। उम्र के इस पड़ाव में वे और उनका परिवार एक सुरक्षित घर के अभाव में संघर्ष कर रहे थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत पक्के मकान के निर्माण के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है। मकान पूर्ण होने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बुढ़ापे में एक पक्का घर मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। अब परिवार के रहने की चिंता नहीं रह गई। हम सुकून से रह सकते हैं। बेदराम की यह कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन हजारों जरूरतमंदों की आवाज़ है, जिनका वर्षों पुराना सपना अब साकार हो रहा है। यह महज एक घर नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है। यह योजना उनके जैसे हजारों लोगों की जिंदगी बदल रही है, जो बरसों से एक पक्के घर का सपना देखते थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories