रायपुर: राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री गिरधारी साहू ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्री मुरलीधर प्रधान, श्री मथामणी बढ़ाई, श्री पफुल्ल सामल, श्री प्रवीण प्रधान एवं श्री विवेकानंद भोई भी उपस्थित थे।