Wednesday, December 3, 2025

              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली देवकुमार की जिंदगी

              • वर्षों की समस्याओं से मिला छुटकारा, पक्का आवास बना नई उम्मीद का आधार

              रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण  छत्तीसगढ़ के हजारों परिवारों के लिए आशा की किरण बनी है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम सुलसुली निवासी श्री देवकुमार का जीवन भी इस योजना के माध्यम से पूरी तरह बदल गया है।

              वर्षों से मिट्टी के जर्जर घर में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर श्री देवकुमार मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आए थे। बरसात के मौसम में उनके पुराने घर की छत से पानी टपकता था, दीवारें कमजोर थीं और हर मौसम उनके लिए चिंता और चुनौतियों का कारण बनता था।लेकिन वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके जीवन में उम्मीद बनकर आई। सभा में जब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के तहत उनके नाम से आवास स्वीकृत हो गया है, तो वे भावुक हो उठे। ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आवास निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हुआ और आज उनका सपना पूरा हो चुका है।

              अब श्री देवकुमार अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में परिवार के साथ सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उनके घर में खुशी की नई रोशनी है और चेहरे पर आत्मविश्वास झलकता है। श्री देवकुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि नई जिंदगी की शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के सिर पर सुरक्षित छत है और मैं अपने परिवार को पक्के मकान में निश्चिंत होकर रख पा रहा हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण का यह प्रभाव बताता है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं किस तरह जरूरतमंद परिवारों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला रही हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर मां सर्वमंगला घाट पर आज होगा हसदेव आरती का आयोजन

                              नमामि हसदेव सेवा समिति ने दिया स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त...

                              रायपुर : राज्य वीरता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित, 20 दिसंबर अंतिम तिथि

                              रायपुर: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश...

                              KORBA : भेद-भाव पर कानूनी सुरक्षा- जिला विधिक सेवा कोरबा की प्रभावी पहल

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण...

                              रायपुर : कबीरधाम में डिजिटल शिक्षा क्रांति का वनांचल तक विस्तार

                              स्मार्ट क्लासेज से कठिन विषयों की बुनियादी समझ होगी...

                              Related Articles

                              Popular Categories