रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना से न केवल बिजली बिल से मुक्ति मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा निवासी श्री अमन अग्रवाल ने इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर सौर रूफटॉप पैनल स्थापित किया। उन्हें शासन की ओर से 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। पहले उनका मासिक बिजली बिल औसतन 4 हजार रुपए आता था, किंतु अब यह पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
श्री अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब बिजली बिल की चिंता खत्म हो गई है और उनका घर हरित ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहा है। इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना से आम परिवारों का आर्थिक बोझ घट रहा है तथा गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम हो रही है। श्री अमन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।

(Bureau Chief, Korba)