Wednesday, December 3, 2025

              रायपुर : जनजागरूकता से बाल विवाह रोकने में मिल रही मदद

              रायपुर: बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए बलरामपुर जिले में जनजागरूकता को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

              इस परिप्रेक्ष्य में जिले के लुरघुट्टा समाधान शिविर में बाल विवाह रोकने के बारे में चर्चा की गई, जिसमें यह बताया गया कि बाल विवाह केवल कानूनी कर्तव्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम, संबंधित कानून और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके अधिकारों पर आधारित बुकलेट, ब्रोशर और पोस्टर वितरित किए गए। ष्पहले पढ़ाई फिर विदाईष् जैसे स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। हाल ही में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 बाल विवाह समय रहते रोके गए, जिनमें परिजनों को समझाइश देकर विवाह की तिथि स्थगित कराई गई। इसके साथ ही यदि किसी परिवार ने समझाइश के बावजूद बाल विवाह कराने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली देवकुमार की जिंदगी

                              वर्षों की समस्याओं से मिला छुटकारा, पक्का आवास बना...

                              रायपुर : वन मंत्री कश्यप से एसईसीएल के सीएमडी ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप...

                              KORBA : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 05 को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                              Related Articles

                              Popular Categories