Tuesday, October 8, 2024




Homeछत्तीसगढ़रायपुर : जनता की समस्याओं के निराकरण का कारगर माध्यम है जन...

रायपुर : जनता की समस्याओं के निराकरण का कारगर माध्यम है जन समस्या निवारण शिविर – सांसद भोजराज नाग

  • कुंआगोंदी शिविर में 255 समस्याओं का निराकरण

रायपुर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराग नाग ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर प्रशासनिक अमले एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं से रूबरू होने तथा उनके समुचित निराकरण करने का कारगर माध्यम है। उक्त बाते सांसद श्री नाग आज बालोद जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम कुंआगोंदी में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कही।

रायपुर
रायपुर

सांसद श्री नाग ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं कीें विस्तार से जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 664 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 255 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर ने जन समस्या निवारण शिविर के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। शिविर में 09 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, 10 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, लखपति दीदी योजना के तहत 3 हितग्राहियों को मछली व्यवसाय के लिए जाल एवं आईस बॉक्स, 4 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्व-सहायता समूह की महिलाओं तथा टी.बी. बीमारी के उन्मूलन में कार्य करने वाले निक्षय मित्रों तथा कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंआगोंदी के 02 छात्राओं को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 13 तथा एसबीआई द्वारा 12 महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण, 13 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 5 हितग्राहियों को सीडलिंग का भी वितरण किया गया। शिविर में अतिथियों के द्वारा नन्हें-मुन्हें बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन की थाल भेंटकर उनकी गोद भराई रस्म पूरी करायी गई। नन्हें-मुन्हें बच्चों को सुपोषण किट का भी वितरण किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे सहित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular