Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : बनियातोरा में हर घर पहुंचा शुद्ध जल

              रायपुर : बनियातोरा में हर घर पहुंचा शुद्ध जल

              रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हर घर जल की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परकोम के आश्रित ग्राम बनियातोरा के हर घर में नल से जल पहुंचने लगा है। बीते दिनों इस गांव को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस मिशन को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाते हुए ग्रामवासियों को जल संकट से राहत दिलाई है। बनियातोरा गांव में 49.99 लाख रुपये की लागत से 40 किलोलीटर उच्चस्तरीय जलागार और 115 नल कनेक्शनों के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना साकार हुआ।

              पहले ग्रामीण और महिलाएं एक किलोमीटर दूर जोंक नदी या कुछ गिने-चुने हैंडपंप और कुओं से पानी लाने को मजबूर थे। बरसात में कीचड़ और गर्मियों में सूखे की समस्याएं गंभीर थीं। लेकिन अब, हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने से महिलाओं और बच्चों को समय और स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। बच्चों को पढ़ाई और खेलकूद के लिए अधिक समय मिलने लगा। महिलाओं को पानी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिली। समय की बचत से महिलाएं आर्थिक गतिविधियों में भाग लेकर परिवार की आय बढ़ा रही हैं।  

              गांव के लोग अब जल संरक्षण को लेकर जागरूक हो गए हैं। जल संरक्षण के साथ-साथ पौधारोपण जैसे कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती हीरा बाई ने कहा, इस योजना ने हमारी जिंदगी बदल दी। अब हमें स्वच्छ पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular