- पहले दिन कोई नामांकन नहीं
रायपुर: रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के तहत आज अधिसूचना जारी हो गई है। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन 2024 में 13 नवंबर को मतदान होगा। रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से वहां नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू गई है। आज पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
(Bureau Chief, Korba)