Thursday, August 7, 2025

रायपुर : वय वंदन योजना में राजनांदगांव जिला बना राज्य में अग्रणी

  • आयुष्मान वय वंदना कार्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच

रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाकर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिले के समस्त वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, मितानिन दीदीयों या स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड अवश्य बनवाएं। वय वंदन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य किया है। 

राजनांदगांव आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन में बना प्रदेश में प्रथम

राजनांदगांव जिले ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन में 94.80 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले में अब तक 25 हज़ार 88 एपीएल एवं बीपीएल परिवारों में से 23 हज़ार 775 पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार, आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के 9लाख 52 हज़ार 546 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों में से 9 लाख 23 हज़ार 709 हितग्राहियों का पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है, जिससे जिले ने 97.12 प्रतिशत की प्रगति के साथ इस श्रेणी में भी राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 आयुष्मान वय वंदना कार्ड: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच    

यह योजना 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के एपीएल एवं बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है। कार्डधारकों को पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपए तक का वार्षिक निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। पंजीयन के लिए केवल आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतरू निरूशुल्क है, और राशन कार्ड अनिवार्य नहीं है। परिवार के प्रत्येक पात्र वरिष्ठ नागरिक के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जा रहे हैं।

राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री,जिला चिकित्सालय, बसंतपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र – शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर पुराना अस्पताल, गुरुद्वारा चौक में कार्ड बनवाये जा सकते हैं। इसके अलावा, सभी पात्र हितग्राही स्वास्थ्य केन्द्रों, आधार सेवा केन्द्रों या च्वॉइस सेंटरों में जाकर कार्ड बनवाया जा सकता है।अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।


                              Hot this week

                              रायपुर : अवैध रासायनिक उर्वरक परिवहन पर कृषि विभाग की कार्यवाही

                              ग्राम आमाटोला में 28 बैग उर्वरक जब्तरायपुर: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी...

                              रायपुर : विशेष लेख : छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा क्रांति : हर घर बनेगा बिजलीघर

                              रायपुर (संयुक्त संचालक, धनंजय राठौर): छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यावरण...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img