Thursday, July 3, 2025

रायपुर : सरगुजा जिले में रामगढ़ महोत्सव 11 एवं 12 जून को

  • जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू की 

रायपुर: आषाढ़ माह शुरू होने के अवसर पर 11 एवं 12 जून को सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के रामगढ़ स्थित राम वनगमन पर्यटन स्थल में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन होगा। इस महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, नगर निगम सभापति श्री हरविंदर सिंह टिन्नी, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, श्री नीरज कौशिक सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य की मौजदगी में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में रामगढ़ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिसमें राम-जानकी मंदिर के जीर्णाेद्धार, परिसर में हाईमास्ट लाइट के स्थापना, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, मंदिर परिसर की चारों ओर रेलिंग लगाने, मंदिर से लगे प्रमुख स्थलों रामजानकी कुंड (तालाब), बड़े तुर्रा एवं चंदन मिट्टी स्थलों के मरम्मत कार्य प्रमुख हैं। इसके साथ ही सीता बेंगरा गुफा से राम जानकी मंदिर तक सड़क के दोनों ओर प्रकाश व्यवस्था तथा कुछ स्थानों पर शेड निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया। 

रामगढ़ में शोधकर्ताओं के लिए शोध केंद्र की स्थापना एवं संचालन, राम वनगमन परिसर में निर्मित कॉटेज एवं डॉर्मिटरी का संचालन महिला समूह या वन प्रबंधन समिति के माध्यम से किए जाने पर भी चर्चा की गई। महोत्सव के दौरान मेला-मड़ई आयोजित करने तथा पुरातात्त्विक स्थलों जैसे देवटिकरा, सतमहला, देवगढ़ एवं महारानीपुर के संरक्षण एवं संवर्धन का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने रामगढ़ महोत्सव के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और इसका समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंथी नृत्य दल ने की सौजन्य मुलाकात

                              रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से...

                              रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल को...

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से खेती में उत्साह

                              जशपुर जिले में उर्वरक उठाव में 16.13 प्रतिशत और...

                              रायपुर: युक्तियुक्तकरण से साकार हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना

                              पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img