Friday, July 4, 2025

रायपुर : कटघोरा वनमंडल के रेंजर देवदत्त खाण्डे निलंबित

  • वन अपराध तथा वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम में उदासीनता का मामला  

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने वनमंडल कटघोरा में पदस्थ रेंजर श्री देवदत्त खाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही रेंजर देवदत्त खाण्डे द्वारा एतमानार परिक्षेत्र अंतर्गत पी.ओ.आर. प्रकरणों की जांच एवं वन अपराध तथा वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम एवं जांच में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण की गई है।

गौरतलब है कि वन विभाग को रेंजर देवदत्त खाण्डे के विरूद्ध बिना कार्य कराए प्रमाणक प्रस्तुत करने की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच वनमंडलाधिकारी, कटघोरा द्वारा की गई। जांच में उक्त शिकायत सही पायी गई। रेंजर श्री खाण्डे के विरूद्ध जांच-पड़ताल में यह भी पाया गया कि वे एतमानार परिक्षेत्र अंतर्गत पी.ओ.आर. प्रकरणों की जांच एवं वन अपराध तथा वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम में असफल रहे हैं। जिसके चलते प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय काम एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये पर निलंबित कर दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से होती है कमाई

                              रायपुर (BCC NEWS 24): भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री...

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चार अटल परिसरों का किया लोकार्पण

                              श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता,...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img