Friday, July 4, 2025

रायपुर : सूरज से राहत बिजली में बरकत, अब गर्मी से नहीं गर्मी में होती है कमाई

  • पहले बिजली बचाते थे डर से, अब बिजली चलाते हैं गर्व से

रायपुर: जहाँ कभी बिजली की खपत और बिल की चिंता होती थी, अब वहीं मुफ्त बिजली आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुकी है। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आज न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकता को हरित विकल्पों से जोड़ रही है, बल्कि इसके उपयोगकर्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त भी बना रही है। कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत कसनिया ग्राम के श्री संजय अग्रवाल इसका जीवंत उदाहरण हैं।

पेशे से व्यवसायी श्री संजय अग्रवाल के व्यवसाय में फ्रिज, पंखे, कूलर, कंप्यूटर जैसे कई विद्युत उपकरण चलते रहते हैं, जिससे बिजली की खपत काफी अधिक होती है। हर माह बिजली बिल के भुगतान के लिए वे एक स्थायी समाधान की तलाश में थे। जब उन्हें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने बिना समय गंवाए आवेदन किया। योजना के तहत उन्होंने तीन किलोवॉट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल अपने मकान की छत पर स्थापित कराया। इस सोलर संयंत्र ने उनकी अधिकतम बिजली आवश्यकताओं को पूरा करना शुरू कर दिया। अब श्री अग्रवाल का बिजली बिल शून्य के करीब आ चुका है। इतना ही नहीं, जब उनके द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा की खपत से अधिक यूनिट बनते हैं, तो वे ग्रिड में वापस भेज दिए जाते हैं, जिससे उन्हें सब्सिडी के रूप में अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है।

श्री अग्रवाल बताते हैं कि योजना से जुड़ने की प्रक्रिया बेहद सहज और पारदर्शी रही। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया, जिसके बाद स्थानीय विद्युत विभाग की सहायता से सोलर पैनल का निरीक्षण और स्थापना समय पर पूरी की गई। उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हुई। सौर ऊर्जा से न केवल उनकी घर की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि अब वे बिजली जाने की चिंता से भी मुक्त हो चुके हैं। श्री अग्रवाल कहते हैं, “अब बिजली कभी नहीं जाती, जितनी तेज धूप होती है, उतनी ही ऊर्जा घर में स्टोर हो जाती है। यह योजना सिर्फ रोशनी नहीं लाती, बल्कि सोच में भी बड़ा बदलाव लाती है।“ उनका मानना है कि यह योजना सिर्फ एक घरेलू सुविधा नहीं है, बल्कि देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस पहल है।

श्री अग्रवाल सौर ऊर्जा के उपयोग से हर रोज कार्बन उत्सर्जन की बचत कर रहे हैं। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देने की जिम्मेदारी भी है। सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन नागरिकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाती हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना न केवल लोगों के बिजली का खर्च समाप्त कर रही है, बल्कि उन्हें ऊर्जा के लिए स्वावलंबी और पर्यावरण हितैषी भी बना रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : युक्तियुक्तकरण से बदली खपराखोल की तस्वीर, शिक्षकविहीन स्कूल में लौटी रौनक

                              शिक्षकों की नियुक्ति से ग्रामीणों में उत्साहरायपुर: शिक्षकविहीन स्कूलों...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img