Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मुख्यमंत्री साय से बैगा जनजाति के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात...

रायपुर : मुख्यमंत्री साय से बैगा जनजाति के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात और सामाजिक भवन की मांग

  • मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कवर्धा को शीघ्र कारवाई के दिए निर्देश

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज कबीरधाम जिले के रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा सामाज के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय से सामाजिक भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने तत्काल ही कलेक्टर कवर्धा को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मांग पर कार्रवाई आरंभ हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बैगा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कवर्धा जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना लेकर आए हैं। इसके माध्यम से आप सभी के लिए विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे। आपके द्वारा जो सामाजिक भवन चाहा गया है। उसके लिए भी कलेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही सामाजिकजनों की सुविधा के लिए एक बढ़िया सामाजिक भवन तैयार हो जाएगा।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular