Wednesday, December 25, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबारायपुर : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा बेटे संग ED हिरासत में, EOW...

              रायपुर : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा बेटे संग ED हिरासत में, EOW के दफ्तर में 5 घंटे चली पूछताछ; यश टुटेजा को भी साथ ले गई

              रायपुर: रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ED ने हिरासत में लिया है। ईडी शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर सकती है। पूर्व आईएएस अफसर टुटेजा अपने बेटे के साथ आबकारी मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए एसीबी/ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे थे।

              एसीबी/ईओडब्ल्यू में पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी के अधिकारी कार में बैठाकर दोनों को पचपेड़ी नाका स्थित सब जोनल आफिस लेकर आए हैं। ED ने हाल ही में शराब घोटाले मामले में फ्रेश ECIR दर्ज की है। जिसमें अनिल और यश टुटेजा का भी नाम शामिल है।

              रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा।

              रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा।

              छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।

              अनिल टुटेजा और बेटा यश पर FIR

              शराब मामले में ED के प्रतिवेदन पर EOW ने 70 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की है। इनमें कांग्रेस सरकार में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टूटेजा को भी आरोपी बनाया गया है।

              एपी त्रिपाठी का विदेश में बैंक अकाउंट

              गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान EOW के वकील ने अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड मांगते हुए कहा कि, शराब घोटाला मामले में जांच के दौरान एपी त्रिपाठी, उनकी पत्नी और परिवार के लोगों के विदेश में बैक अकाउंट होने की जानकारी मिली है। जिसकी जांच करनी है।

              वकील ने कोर्ट में बताया कि त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी रहते हुए शराब की सेलिंग करने वाले ट्रैकिंग सिस्टम को कमजोर कर उसका फायदा उठाने के लिए बहुत से लेटर NIC (National Informatics Centre) को भेजे।

              पूर्व आबकारी मंत्री लखमा से भी होगी पूछताछ

              EOW में जिन लोगों के नाम FIR में हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है। पहले चरण में अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। इसके बाद शराब कारोबारी और आखिर में नेताओं को बुलाया जाएगा। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है।

              शराब घोटाला मामला, 70 पर FIR दर्ज

              01. IAS, तत्कालीन संयुक्त सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन)

              02. अनवर ढेबर

              03. अरुणपति त्रिपाठी (प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड)

              04. मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राइवेट लिमिटेड

              05. कवासी लखमा (तत्कालीन आबकारी मंत्री)

              06. निरंजनदास (आई.ए.एस. तत्कालीन आबकारी आयुक्त)

              07. जनार्दन कौरव (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)

              08. अनिमेष नेताम (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)

              09. विजय सेन शर्मा (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)

              10. अरविंद कुमार पटले (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              11. प्रमोद कुमार नेताम (तत्कालीन सहायक कमिशनर आबकारी)

              12. रामकृष्ण मिश्रा (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              13. विकास कुमार गोस्वामी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              14. इकबाल खान (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)

              15. नीतिन खंडुजा (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)

              16. नवीन प्रताप सिंग तोमर (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              17. मंजु कसेर (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)

              18. सौरभ बख्शी (तत्कालीन सहायक आयुक्त)

              19. दिनकर वासनिक (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              20. आशीष वास्तव (तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आबकारी)

              21. अशोक कुमार सिंह (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)

              22. मोहित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी)

              23. नीतू नोतानी (उपायुक्त)

              24. रविश तिवारी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)

              25. गरीबपाल दर्दी (आबकारी अधिकारी)

              26. नोहर सिंह ठाकुर (आबकारी अधिकारी)

              27. सोनल नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी विभाग)

              28. अरविंद सिंह

              29. अनुराग द्विवेदी (मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स)

              30. अमित सिंह (मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड)

              31. नवनीत गुप्ता

              32. पिंकी सिंह (प्रोप्राइटर अदिप एम्पायर्स)

              33 विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू

              34. त्रिलोक सिंह, ढिल्लन (मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राइवेट लिमिटेड)

              35. यश टुटेजा (निवासी कटोरा तालाब रायपुर)

              36. नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर

              37. यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर

              38. अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड

              39. मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड

              40. संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राइवेट लिमिटेड

              41. अतुल कुमार सिंह श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड

              42. मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड

              43. विजय भाटिया, भिलाई

              44. अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड

              45. मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राइवेट लिमिटेड

              46. मेसर्स भाटिया वाईन एवं मर्चेंटस प्राइवेट लिमिटेड

              47. मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस

              48. सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसिलिटी मैनेजमेंट

              49. बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर

              50. मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राइवेट लिमिटेड और पार्टनर

              51. अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राइवेट लिमिटेड

              52. उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राइवेट लिमिटेड का मैनेजर

              53 मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स

              54. लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई

              55. विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.

              56. दीपक दुआरी

              57. दिपेन चावडा

              58. मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स

              59. मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन

              60. मेसर्स ए. जे. एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड

              61. सफायर इस्पात के मालिक उमेर ढेबर और जुनैद ढेबर

              62. अख्तर ढेबर

              64. अशोक सिंह

              65. सुमीत मलो

              66. रवि बजाज

              67. विवेक ढांढ, निवासी जी. ई. रोड रायपुर

              68. अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारी

              69. अन्य आबकारी अधिकारी

              70. विकास अग्रवाल के साथीगण के अज्ञात का नाम भी शामिल है।

              अरविंद सिंह ने अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनके वकील के मुताबिक 17 अप्रैल की रात 5 अफसरों ने अरविंद सिंह से मारपीट की। उससे जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कारोबारी ने कहा कि, वो तंग आ चुका है इसलिए उसने इच्छा मृत्यु मांगी है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular