Monday, August 11, 2025

रायपुर : छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

  • राशन दुकानों में निगरानी समिति गठन की स्थिति सहित सैम्पल प्रदर्शन, कॉल सेंटर नंबर और फोर्टीफाईड चावल के भंडारण व वितरण पर हुई चर्चा 

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने आज नवा रायपुर स्थित खाद्य आयोग कार्यालय में अधिकारियों की बैठकर लेकर काम-काज की समीक्षा की। अध्यक्ष श्री शर्मा की पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहली बैठक थी। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को शासन की नीतियों का लाभ अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की बात कही। 

आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में राज्य में संचालित खाद्य सुरक्षा, पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, फोर्टीफाईड चावल वितरण और राशन दुकानों की कार्यप्रणाली सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने शासन की मंशा अनुरूप योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ अंतिम हितग्राही तक पहुंचाने के निर्देश दिए। 

बैठक में राशन दुकानों में निगरानी समिति के गठन की स्थिति, सैम्पल प्रदर्शन, खाद्य आयोग व कॉल सेंटर नंबर की उपलब्धता, फोर्टीफाईड चावल के भंडारण और वितरण, तथा ऑफलाइन दुकानों में नेटवर्क की समस्या जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत लाभ से वंचित हितग्राहियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग पूरक पोषण आहार योजना के क्रियान्वयन, आंगनबाड़ी केंद्रों में कॉल सेंटर नंबरों के प्रदर्शन, नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में एफआरएस एप के उपयोग संबंधी चुनौतियों पर भी विचार किया गया। अध्यक्ष श्री शर्मा ने राज्य में कोई भी कुपोषित ना हो इसके लिए गंभीरता से कार्य करने की बात कही। स्कूल शिक्षा विभाग,  मध्यान्ह भोजन योजना, केन्द्रीयकृत किचन की निगरानी, स्कूलों में पोषण व स्वच्छता के उपायों की भी जानकारी प्राप्त की। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और धमतरी में संचालित केन्द्रीय रसोई की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई।

बैठक में श्री शर्मा ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के आश्रमों और छात्रावासों में बीपीएल दर पर खाद्यान्न की आपूर्ति, भोजन की गुणवत्ता, अस्पतालों में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में सदस्य सचिव श्री राजीव जायसवाल, खाद्य आयोग के सदस्य श्री राजेन्द्र महिलांग, श्री कुलदीप शर्मा सहित स्कूल शिक्षा विभाग के श्री एम. के. नायक, आदिम जाति विभाग के श्री आशीष बंजारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री डी. एस. मरावी, खाद्य विभाग की श्रीमती नीलम एल्मा, एनएचएम के श्री अविनाश श्रॉफ व डॉ. सूरज दुबे व अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img