Friday, August 22, 2025

रायपुर : ट्रक ड्राइवर की गर्दन में चाकू अड़ाकर लूट, बाइक में पहुंचे 2 लूटेरो ने केबिन में घुसकर की वारदात, व्हील पाना उठाकर हाथ-पैर मे मारा

इस मामले में फिलहाल राखी पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है।

RAIPUR: रायपुर के हाईवे में एक ट्रक ड्राइवर की गर्दन में चाकू अड़ाकर लूट हो गई है। बाइक से पहुंचे 2 लूटेरो ने केबिन में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। लूटपाट के दौरान ड्राइवर के ऊपर व्हील पाना से हमला भी किया गया। जिससे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। ये पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में फिलहाल दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ट्रक ड्राइवर महेश प्रजापति ने राखी थाने में FIR दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि 7 जून की रात 11 बजे के करीब वह गिट्टी लेकर सिहावा नगरी जा रहा था। इस दौरान नवा रायपुर के मुक्तांगन चौक के पास गाड़ी रोकी। फिर अकेले केबिन में बैठकर खाना खा रहा था। तभी दो लड़के बाइक से पहुंचे। दोनों ने ड्राइवर से पीने के लिए पानी मांगा।

ये सामान लूट कर ले गए

महेश ने उन्हें पीने के लिए पानी दिया। इसी बीच एक लड़के ने उसे जोर जबरदस्ती करते हुए पर्स छीन लिया। जिसमे करीब 10 हजार रुपये थे। फिर वे उसका मोबाइल लूटने लगे। ड्राइवर ने मोबाइल देने से मना किया। इस बस दूसरे लड़के ने व्हील पाना उठाकर उसके हाथ और पैर पर मार दिया। जिससे महेश घायल हो गया उसने 112 को फोन कर इसकी सूचना दी। इस मामले में फिलहाल राखी पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories