Monday, July 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण -...

रायपुर : बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण – मंत्री रामविचार नेताम

  • कृषि मंत्री जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

रायपुर: कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर जिले में आयोजित  जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। शाला प्रवेश उत्सव बलरामपुर के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आयोजित की गई थी। मंत्री श्री नेताम द्वारा इस दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कूल बैग एवं गणवेश प्रदान कर शाला प्रवेश कराया गया। साथ ही कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्राओं को सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत सायकल प्रदान किया गया। इसी प्रकार 10वीं एवं 12वीं कक्षा के राज्य स्तरीय टॉपर छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा जिला स्तर पर 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा विशेष रूप से उपस्थित थी।

कृषि मंत्री जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल
कृषि मंत्री जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि बच्चों के नौनिहाल बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित करें। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसमें नवप्रवेशी स्कूली बच्चे, अभिभावक तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विगत 26 जून 2024 से ही शाला प्रारंभ हो चुकी हैं तथा संकुल स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ है।

श्री नेताम ने कहा कि पहले बच्चे स्कूल जाने से डरते थे, परन्तु अब स्कूलों को आकर्षक एवं सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रहा है, जिसके कारण अब बच्चे स्वयं से स्कूल आना प्रारंभ कर दिये हैं। सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि ऐसे बच्चे जो प्रवेश से छुटे हुए हैं, उन समस्त बच्चों को नजदीकी विद्यालय में प्रवेश कराने की जिम्मेदारी लें। इस मौके पर

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, जनपद पंचायत सदस्य श्री भानु प्रकाश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। न्योता भोज में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण व कृषि विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, सामरी विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रिमिजीयूस एक्का, वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन किया।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular