रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर नगर निगम के रावणभाठा मैदान में विभिन्न कार्यों के लिए 51 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने संचालनालय से इसके आदेश जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम के शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड (वार्ड-62) में रावणभाठा स्थित मैदान में पेवर ब्लॉक, बैडमिंटन कार्ट में टॉयलेट, प्रवेश द्वार और पेवर ब्लॉक फिटिंग के लिए 45 लाख 68 हजार रुपए मंजूर किए हैं। रावणभाठा मैदान में हाई-मास्ट लाइट के लिए भी पांच लाख 97 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

(Bureau Chief, Korba)