- 307 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का होगा विस्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के खड़गंवा विकासखंड की सलका जलाशय योजना के लिए 2 करोड़ 50 लाख 18 हज़ार रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। योजना पूरी होने पर 307 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की सुविधा विकसित हो जाएगी। योजना का व्यय अनुसूचित जनजाति उपयोजना की लघु सिंचाई योजना मद से किया जाएगा। वित्त विभाग ने यह स्वीकृति 1 जुलाई 2025 को प्रदान कर दी है। निर्माण कार्य केवल स्वीकृत राशि और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व तकनीकी स्वीकृति, ड्रॉइंग डिज़ाइन की मंजूरी और निविदा प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी करना अनिवार्य होगा। निविदा तभी जारी होगी जब कम से कम 75 प्रतिशत भूमि बाधारहित रूप से उपलब्ध होगी। यदि भू-अर्जन आवश्यक हो तो वह स्वीकृत राशि की सीमा में ही होगा। अन्यथा कार्य केवल शासकीय भूमि पर किया जाएगा। राज्य शासन ने कार्य की गुणवत्ता, मितव्ययिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कार्य की समय सीमा में बढ़ौत्तरी अर्थदंड के साथ ही की जाएगी। राज्य शासन की स्वीकृत परियोजना से क्षेत्र की सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने तथा किसानों को लाभ पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

(Bureau Chief, Korba)