Wednesday, September 3, 2025

रायपुर : सम्पूर्णता अभियान : विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल – पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल

रायपुर: सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने की। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक अहम कदम है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्व-सहायता समूहों की बहनों के योगदान को अविश्वसनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि लखनपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिल रही है।

पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी और नवाचार से ही गुड गवर्नेंस के लक्ष्य पूरे होंगे। सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और सामाजिक विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया। आकांक्षा हाट इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जहाँ स्व-सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न विभागों के स्टॉल में स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उपज और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित हुए। इससे महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को नई ऊर्जा मिली। इस अवसर पर सरगुजा जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 916.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 916.8...

                                    रायपुर : किसान हितैषी सरकार की योजनाओं से बन रहे स्वालंबी

                                    सब्जी की आधुनिक खेती से सीताराम राजपूत कमा रहे...

                                    रायपुर : धमतरी से देशभर में गूंजेगी ग्रीन आतिशबाजी : 100 से अधिक महिलाओं को मिला रोजगार

                                    दीवाली होगी स्वच्छ और सुरक्षितरायपुर: स्वच्छ आतिशबाज़ी का नया...

                                    रायपुर : बीज उत्पादक किसानों के लिए पंजीयन की तिथि में वृद्धि

                                    अब 15 सितंबर तक होगा पंजीयनरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बीज...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories