Wednesday, October 8, 2025

रायपुर : काउंसिलिंग का दूसरा दिन : अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यों की पदस्थापना

रायपुर: राजधानी रायपुर में टी. संवर्ग प्राचार्यों की चल रही काउंसिलिंग में पहले और दूसरे दिन को मिलाकर अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यो की पदस्थापना प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसिलिंग में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित संस्थाओं में पदस्थापना हेतु सहमति पत्र जारी किया गया है। नियुक्ति संबंधी अंतिम आदेश शासन द्वारा आगामी दिनों में जारी किया जाएगा। यह काउंसिलिंग 23 अगस्त तक चलेगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में टी. संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता-एल.बी. एवं प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की काउंसिलिंग वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमानुसार की जा रही है। 20 एवं 21 अगस्त 2025 को कुल 571 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 556 उपस्थित हुए जबकि 15 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार अब तक 97.37 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा।  



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम

                                    सूर्य प्रकाश त्रिपाठी को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली...

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories