Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : प्रभारी सचिव ने कोंडागांव में जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

  • सुशासन तिहार और राजस्व पखवाड़ा के आवेदनों को गंभीरता से निराकरण के दिए निर्देश

रायपुर: कोण्डागांव जिले के प्रभारी सचिव श्री भीम सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत व पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार उपस्थित थे। प्रभारी सचिव श्री भीम सिंह ने कहा कि राज्य शासन का महत्वपूर्ण अभियान सुशासन तिहार के तहत पहले चरण में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सभी विभाग नागरिकों की समस्याओं एवं मागों को लेकर प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लें और समुचित निराकरण करें। ग्रामीणों से सहजता के साथ आवेदन प्राप्त करें, उन्हें आवेदन जमा करने में कोई परेशानी न हों, इसका ध्यान रखें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक फील्ड विजिट करें, विशेषकर जिले के दूरस्थ गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और निराकरण करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत जो व्यक्ति छुटे हुए हैं उन्हें लाभान्वित करें।

बैठक में उन्होंने जिले में आयोजित हो रहे सुशासन तिहार और राजस्व पखवाड़ा के बारे में जानकारी ली और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की जानकारी लेते हुए स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में राजमिस्त्री की कमी होने की जानकारी पर कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत उन्हें प्रशिक्षण दिलाएं, ताकि आवास निर्माण कार्य में तेजी आ सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले को अग्रणी स्थान में लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों के लिए ऋण स्वीकृति की संख्या में वृद्धि करने को कहा। प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीयन किसानों को शत प्रतिशत ईकेवायसी कराने को कहा। साथ ही केसीसी के तहत किसानों को कृषि कार्य को आगे बढ़ाने हेतु ऋण प्रदान करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश सहकारिता विभाग को दिए। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के प्रगति की जानकारी लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मृदा परीक्षण के बाद आए परिवर्तन की स्टडी करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को समीक्षा करते हुए हर घर जल पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बैठक में जिले में सुशासन तिहार और राजस्व पखवाड़े के प्रगति के बारे में जानकारी दी और बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जिले भर में ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, जनपद कार्यालयों में रखी गई समाधान पेटी में आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। सभी नोडल अधिकारियों को अपने अपने ग्राम पंचायतों में फील्ड विजिट किया जा रहा है। साथ ही जिले के ग्राम पंचायतों में राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की जानकारी दी।


                              Hot this week

                              बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस समारोह का आयोजन

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में राष्ट्रीय चिकित्सक...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img