Tuesday, June 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने की सुशासन तिहार की समीक्षा

रायपुर : प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने की सुशासन तिहार की समीक्षा

  • जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

रायपुर: कांकेर जिले में सुशासन तिहार 2025 के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, शिकायतों और मांगों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंच सके।

जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

बैठक में सुशासन तिहार के तहत विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निराकरण की प्रगति में और तेजी लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता है कि जनकल्याण की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो ताकि अंतिम छोर तक प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले।

प्रभारी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले के दूरस्थ अंचलों में राजमिस्त्री की कमी को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर इच्छुक युवाओं को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राजस्व के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। जल जीवन मिशन के माध्यम से जिले में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन के प्रयासों की सराहना की और खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। जन औषधि केंद्रों के संचालन की जानकारी लेते हुए उन्होंने आम नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने हेतु इन केंद्रों के प्रचार-प्रसार और संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने महतारी वंदन योजना, पोषण ट्रैकर, आधार सीडिंग, गर्भवती माताओं को पोषण आहार और बच्चों के आधार सत्यापन जैसे कार्यक्रमों की प्रगति पर विशेष रूप से ध्यान के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि महिला एवं बाल विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में आयुष्मान भारत योजना, सिकल सेल स्क्रीनिंग, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, पीएम श्री विद्यालय, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी, डीएफओ श्री डी.पी. साहू, श्री हेमचंद पहारे सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular