Thursday, July 3, 2025

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संवेदनशील निर्णय, कहा खैरागढ़ के लोगों की जनभावनाएं सर्वाेपरि…

  • खैरागढ़ के इंदिरा संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के रायपुर आफ कैंपस स्टडी सेंटर में नहीं चलेंगे डिप्लोमा कोर्स

रायपुर: खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के आफ कैंपस स्टडी सेंटर रायपुर में डिप्लोमा कोर्स आरंभ किये जाने के निर्णय को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निरस्त कर दिया है। खैरागढ़ के निवासियों की जनभावनाओं को देखते हुए  विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा की माँग पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में संवेदनशील निर्णय लिया।  आज खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और डिप्लोमा कोर्स रायपुर में आरंभ किये जाने के निर्णय के प्रति खैरागढ़वासियों के विचार से मुख्यमंत्री को चर्चा के दौरान अवगत कराया था। विधायक ने चर्चा में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 12 अगस्त वर्ष 2014 में विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए रायपुर में आफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय लिया था। उन्होंने इस संबंध में खैरागढ़ के लोगों के विचार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाएं सर्वाेपरि होती हैं। खैरागढ़ की जनता रायपुर के आफ कैंपस स्टडी सेंटर में डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है। रायपुर के आफ कैंपस स्टडी सेंटर में प्रस्तावित डिप्लोमा कोर्स आरंभ नहीं किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विधायक से बातचीत में कहा कि खैरागढ़ विश्वविद्यालय ललित कलाओं के संरक्षण और इनके विस्तार के लिए हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और खुशी इस बात से है कि खैरागढ़ की जनता अपनी इस धरोहर को बहुत स्नेह से सहेजती है। शासन द्वारा कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे खैरागढ़ की जनता की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खैरागढ़ संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के निरंतर विकास के लिए कार्य कर रही है और यहां हर संभव सुविधाएं जुटाने के लिए कार्य कर रही हैं। इस संबंध में विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि 12 अगस्त 2014 को विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए रायपुर में आफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय पूर्ववर्ती शासन ने लिया था। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img