- ठेकेदार को पूर्ण भुगतान तभी किया जायेगा, जब शत-प्रतिशत घरों में पेयजल सप्लाई होगी
- अनुबंध में ही आर.सी.सी. स्ट्रक्चर के ऊपर टंकी लगाने का कार्य है शामिल
रायपुर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग अंतर्गत ग्राम रूदा विकासखंड दुर्ग में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम योजना का कार्य स्वीकृत है। जिसका अनुबंध एजेन्सी मेसर्स कमल कुमार अग्रवाल रायपुर के साथ किया गया है। साथ ही 12 दिसम्बर 2022 को कार्यादेश जारी किया गया है। अनुबंध में दो ग्राम रूदा और मासाभाट शामिल है पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री उत्कर्ष पाण्डेय से मिली जानकारी अनुसार अनुबंध की कुल राशि 123.74 लाख है, जिसमें ग्राम रूदा हेतु अनुबंधित राशि 65.389 लाख है। वर्तमान में उपरोक्त अनुबंध में कार्य हेतु कोई भुगतान नही किया गया है।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ठेकेदार को पूर्ण भुगतान तभी किया जायेगा, जब योजना से शत-प्रतिशत घरों में पेयजल सप्लाई होगी। कार्य हेतु एजेन्सी को 9 माह का समय दिया गया था। ग्राम में 35 कि.ली. क्षमता, 12 मी. स्टेजिंग की जिंक एल्यूमिनियम एलॉय टैंक का निर्माण किया जाना है। टंकी निर्माण कार्य की लागत 10.98 लाख रूपए है तथा ग्राम में योजना का कार्य प्रगतिरत है। उन्होनें ने बताया कि योजना अंतर्गत टंकी के अलावा घरेलू नल कनेक्शन, पाईप लाईन का कार्य किया गया है। ग्राम रूदा, निकुम समूह जलप्रदाय योजना में शामिल है तथा आज दिनांक तक योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित नही की गई है। ठेकेदार के अनुबंध में ही आर.सी.सी. स्ट्रक्चर के ऊपर टंकी लगाने का कार्य शामिल है। विभाग द्वारा अलग से टंकी की स्थापना नहीं की जाएगी।

(Bureau Chief, Korba)