रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज में 27 मई की रात को बजरंगदल नेता और युवती की मौत केस की अब SIT की टीम जांच करेगी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच के निर्देश दिए हैं। सरगुजा IG की निगरानी में 9 अफसरों की टीम तैयार की गई है। 7 दिनों के भीतर 9 अफसरों की टीम IG को रिपोर्ट करेगी।
दरअसल, बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले सुजीत स्वर्णकार और उसकी एक दोस्त युवती किरण काशी की लाश मिली थी। दोनों के शरीर में जख्म के निशान मिले थे। बजरंग दल के नेता के गले में काटने जैसे निशान थे, जिसके आधार पर लग रहा था कि हत्या की गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस और पोस्टमॉर्टम के मुताबिक करंट लगने से दोनों की मौत हुई है।
मौत की जांच पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज की निगरानी में होगी। ये स्पेशल टीम गांव का दौरा करेगी जहां वारदात हुई, जिन संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा सभी से पूछताछ होगी।
ये अफसर हैं SIT में
(1) रत्ना सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय, रायपुर
(2) मनक राम कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स ऑप.) जिला सरगुजा
(3) PS भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा
(4)SK सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा
(5) दुर्गेश्वरी चौबे, निरीक्षक, जिला सरगुजा
(6) दिव्या शर्मा, उप निरीक्षक, जिला रायपुर
(7) विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 168, जिला सूरजपुर
(8) प्रेम सागर साहू, आरक्षक कमांक 511, जिला सूरजपुर
(9) रमन मंडल, आरक्षक कमांक 64, जिला सरगुजा
जानिए क्या था मामला
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 28 मई को सुबह बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार (25) और एक युवती की लाश मिली थी। पुलिस इसे लेकर हत्या की आशंका जता रही थी। इसके साथ ही दुश्मनी, गौ तस्करी और प्रेम प्रसंग समेत सभी पहलुओं पर जांच की।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की फाइल फोटो ।
सुजीत और किरण काशी के शवों की फोरेंसिक टीम ने जांच की। शवों के शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में करंट से उंगली कटने की पुष्टि हुई है। सुजीत सोनी के हाथ, घुटने और कमर चोट के निशान भी मिले थे। वहीं किरण काशी के गले में भी गहरे जख्म के निशान मिले थे। ऐसा दिख रहा था कि गले को काटने की कोशिश की गई है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था कि सुजीत गौ तस्करी को लेकर आक्रामक था। उसने एक सप्ताह पहले बछड़े पर हमला करने वालों की शिकायत भी थाने में की थी। ऐसे में इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही थी।
(Bureau Chief, Korba)