रायपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक दिव्यांगजन प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके तहत 1 अगस्त को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, चंदई सारंगढ़ में डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स, 4 अगस्त को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, सरिया में इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन कोर्स और 5 अगस्त को नगर पंचायत भवन सरसीवा में सहारा सामाजिक सेवा समिति पेंड्रावन के द्वारा एसोसिएट डेस्कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी अर्थात शादी, आमंत्रण, समारोह आदि के लिए पेजमेकर, कोरल ड्रा, फोटोशॉप आदि) के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर स्थित समाज कल्याण कार्यालय में और उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी से मोबाइल 8435411414 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)