Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : प्रदेश में अब तक 39.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है बोनी

  • लक्ष्य का 81 प्रतिशत बोनी पूर्ण
  • धान का सर्वाधिक 33.26 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई बोनी

रायपुर: चालू खरीफ सीजन में 29 जुलाई की स्थिति में लक्ष्य का 81 प्रतिशत बोनी पूर्ण हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा इस सीजन में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों कीे बोनी का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरूद्ध 39.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी हो चुकी है। इनमें धान बोता 25.90 लाख हेक्टेयर और धान रोपा 7 लाख 35 हजार हेक्टेयर शामिल है। इसी प्रकार मोटे अनाज जिनमें मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार शामिल है, कि बोनी 2.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। वहीं अरहर 81.07 हजार हेक्टेयर, मुंग 7.66 हजार हेक्टेयर, उड़द 65.39 हजार हेक्टेयर, कुल्थी 0.56 हजार हेक्टेयर, इस तरह दलहन फसलों की कुल बोनी 1.55 लाख हेक्टेयर है जबकि गतवर्ष इसी अवधि में 1.52 लाख हेक्टेयर थी। इस वर्ष अब तक मुंगफली की 42.24 हजार हेक्टेयर, तिल की 14.62 हजार हेक्टेयर, सोयाबीन की 29.75 हजार हेक्टेयर, और रामतिल की 0.62 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है। इसी तरह तिलहन फसलों की कुल बोनी 87.23 हजार हेक्टेयर है। अन्य फसलों व गन्ना आदि की कुल बोनी 1.15 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    रायपुर : मुंगेली की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5.91 करोड़ रूपए से अधिक स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री का सरगुजा संभाग प्रवास

                                    महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण सरकार की पहली प्राथमिकता- श्रीमती...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories