रायपुर: धान खरीदी अभियान के तहत आज कोरिया जिले के ग्राम महुआपारा के 29 वर्षीय युवा किसान श्री राजेश कुमार, माता श्रीमती अकिल कुमारी के नाम से टोकन काटाकर साख सहकारी समिति छिंदडाड, पहुँचकर 80.40 क्विंटल धान का विक्रय किया। उनके माता जी के नाम पंजीकृत 1.20 हेक्टेयर कृषि भूमि में धान की बुवाई की थी, जिसमें मेहनत, आधुनिक खेती पद्धतियों और समयदृसमय पर की गई देखरेख का फल उन्हें संतोषजनक उत्पादन के रूप में मिला।
किसान राजेश ने समिति में बताया कि उन्होंने खरीदी केंद्र में आने के लिए मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया था, जिससे उन्हें लाइन में लगने की परेशानी नहीं हुई और पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गई। समिति में तौल, गुणवत्ता परीक्षण और कागजी कार्यवाही भी समय पर पूरी कर ली गई।

(Bureau Chief, Korba)




