Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : दिव्यांगजनों के लिए रायपुर में 25 सितंबर को विशेष प्लेसमेंट कैंप, डाटा एंट्री ऑपरेटर और एजेंट पदों पर होगी भर्ती

              रायपुर: दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा 25 सितंबर 2025 को एक विशेष प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु) रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एजेंट पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता च्ळक्ब्। उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 25 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए वेतन 10,000 रूपए से 20,000 रूपए प्रतिमाह तक होगा। एजेंट पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास और आयु सीमा 20 से 60 वर्ष रखी गई है।

              यह भर्ती सिक्योरिटी क्षेत्र के लिए होगी तथा कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा। छत्तीसगढ़ के सभी इच्छुक अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थी (जो चलने फिरने तथा बोलने में सक्षम हों) इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं। आवेदकों को कैंप में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण पत्रों की प्रति व एक सेट फोटोप्रति के साथ स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              Related Articles

                              Popular Categories