रायपुर: देशव्यापी साक्षरता सप्ताह (1 से 7 सितम्बर 2025) के सातवें और अंतिम दिन कल 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में महिला साक्षरता पर केन्द्रित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सामुदायिक रेडियो, स्थानीय सिनेमा हाल और लाउडस्पीकर बैंड के माध्यम से रेडियो जिंगल्स एवं लघु फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा, जिनमें महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा।
प्रत्येक जिले में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, व्यावसायिक कौशल सामग्रियों का प्रदर्शन और जागरूकता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह, नव-साक्षर महिलाएँ, छात्राएँ और विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल होंगे।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने अधिकारियों ने बताया कि महिला साक्षरता को सुदृढ़ करना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) का एक प्रमुख उद्देश्य है। महिलाओं को शिक्षित एवं कौशलयुक्त बनाने से परिवार और समाज दोनों में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का समापन महिला साक्षरता पर केन्द्रित उक्त आयोजनों के साथ होगा तथा 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा।

(Bureau Chief, Korba)