Wednesday, November 5, 2025

              रायपुर : साक्षरता सप्ताह के सातवें दिन महिला साक्षरता पर विशेष कार्यक्रम होंगे आयोजित

              रायपुर: देशव्यापी साक्षरता सप्ताह (1 से 7 सितम्बर 2025) के सातवें और अंतिम दिन कल 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में महिला साक्षरता पर केन्द्रित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सामुदायिक रेडियो, स्थानीय सिनेमा हाल और लाउडस्पीकर बैंड के माध्यम से रेडियो जिंगल्स एवं लघु फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा, जिनमें महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा।

              प्रत्येक जिले में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, व्यावसायिक कौशल सामग्रियों का प्रदर्शन और जागरूकता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह, नव-साक्षर महिलाएँ, छात्राएँ और विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल होंगे।

              राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने अधिकारियों ने बताया कि महिला साक्षरता को सुदृढ़ करना नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) का एक प्रमुख उद्देश्य है। महिलाओं को शिक्षित एवं कौशलयुक्त बनाने से परिवार और समाज दोनों में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का समापन महिला साक्षरता पर केन्द्रित उक्त आयोजनों के साथ  होगा तथा 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवम्बर को अम्बिकापुर में होगा भव्य आयोजन

                              राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल मंत्री श्री नेताम ने...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ देखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

                              5 नवम्बर को नवा रायपुर में रजत जयंती महोत्सव...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              Related Articles

                              Popular Categories