रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टॉल में खेल की विविधता और खेल सामग्री के साथ-साथ बस्तर ओलंपिक को विशेष रूप से हाइलाइट किया गया है।

खेल शुभंकर के साथ सेल्फी
स्टॉल में प्रवेश करते ही बस्तर ओलम्पिक के शुभंकर वन भैंसा से हाथ मिलाकर और सेल्फी लेकर युवा रोमांचित हो रहे हैं। खेल में रुचि रखने वाले युवा और बच्चे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की झांकी देखकर खेल की विविधता और खेल सामग्रियों से परिचित हो रहे हैं।
बस्तर ओलंपिक की जानकारी
इसके अलावा पूर्व में आयोजित किए गए बस्तर ओलंपिक के अविस्मरणीय चरणों के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए गए हैं। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B P Ed.) के छात्र श्री किशोर यादव ने बताया कि इस स्टॉल से खेल की विविधताओं, टूर्नामेंट और उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध हो रही है। श्री यादव ने कहा कि ऐसी जानकारी खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खेल को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया।

(Bureau Chief, Korba)




